मेरठ में एनएच-58 पर दर्दनाक हादसा: पत्नी के सामने पति के दो टुकड़े, जीजा-साली की मौत
मेरठ। एनएच 58 पर दर्दनाक हादसे के में जीजा साली की मौके पर मौत हो गई। जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा इतना भीषण था कि पत्नी के सामने ही पति के दो टुकड़े हो गए। पति की हालत देख महिला बेहोश हो गई।
हादसा भराला-दौराला कट के पास हुआ। जहां एक टूरिस्ट बस ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक में एक युवक गौरव निवासी लोईया अपनी पत्नी मनीषा और साली रीना के साथ जा रहा था। हादसे में गौरव और उसकी साली रीना की मौत हो गई। गौरव की पत्नी मनीषा घायल हो गई।
लोईया गांव निवासी गौरव दौराला की डेयरी कॉलोनी में अपनी पत्नी मनीषा के साथ रहता था। गौरव पत्नी मनीषा व साली रीना को लेकर बाइक से मोदीपुरम जा रहा था। दौराला-भराला कट के पास टूरिस्ट बस ने बाइक में टक्कर मार दी। गौरव हाईवे पर गिरा और उसके ऊपर से बस का पहिया गुजर गया। जिस कारण गौरव के शरीर के दो टुकड़े हो गए और उसने मौके पर दम तोड़ दिया।
बस चालक गुजरात के मोरबी निवासी विपिन को लोगों ने पकड़ लिया। पुलिस ने घायल मनीषा और रीना को मोदीपुरम स्थित अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने रीना को मृत घोषित कर दिया। लोईया निवासी मनीष ने मृतक की शिनाख्त अपने जीजा के रूप में की। सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि चालक विपिन और परिचालक नरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। चालक ने बताया कि वह हरिद्वार से यात्रियों को लेकर मथुरा जा रहा था।
गौरव के शरीर के दो टुकड़े हो गए। लोगों ने जब यह मंजर देखा तो उनकी रूह कांप गई। कई महिलाओं की चीख निकल गई। पुलिस ने शव के टुकड़े समेटकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे।
