फर्जी दस्तावेज़ों से एनओसी लेने में आज़म खां समेत तीन पर तय हुए आरोप, कोर्ट में पेशी के बाद फिर बढ़ी मुश्किलें
Azam Khan Fake NOC: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आज़म खां की कानूनी परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। बुधवार को एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में वे रामपुर पब्लिक स्कूल की मान्यता से जुड़े फर्जी एनओसी मामले में पेश हुए। अदालत ने आज़म खां, उनकी पत्नी और पूर्व विधायक डॉ. तज़ीन फातिमा, तथा बीएसए कार्यालय के बाबू तौसीफ के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। अब इस मामले में अगली सुनवाई 13 नवंबर को निर्धारित की गई है।
फर्जी फायर एनओसी के आधार पर दिलवाई गई थी स्कूल को मान्यता
कोर्ट के बाहर मिला समर्थन, बार अध्यक्ष ने किया स्वागत
कोर्ट में पेशी के बाद बाहर निकलते समय बार एसोसिएशन अध्यक्ष सतनाम सिंह मट्टू ने आज़म खां को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। वहीं, एपीओ स्वदेश शर्मा ने बताया कि रामपुर पब्लिक स्कूल में फर्जी दस्तावेजों से एनओसी लेने के मामले में आरोप तय हो चुके हैं। अब अगली सुनवाई 13 नवंबर को होगी, जबकि किसानों से जुड़े एक अन्य मामले में 6 नवंबर को सुनवाई की जाएगी।
यतीमखाना केस में भी चल रही कार्यवाही
इसी बीच, यतीमखाना प्रकरण में भी बुधवार को एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में सुनवाई हुई। कोतवाली थाना क्षेत्र के 2016 के इस मामले में यतीमखाना बस्ती को खाली कराने के आरोप में आज़म खां सहित कई लोगों को आरोपी बनाया गया था। इस सुनवाई में बचाव पक्ष के गवाह करीम ने गवाही दी, जिसके बाद अदालत ने अगली सुनवाई 7 नवंबर को तय की है।
