भंगा, श्रीभूमि। असम की सियासत में एक गाना गूंजते ही बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया। कांग्रेस की एक जिला बैठक में रवींद्रनाथ टैगोर की रचना “आमार शोनार बांग्ला” गाई गई, जिसे बीजेपी ने देशद्रोह करार दिया।
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि पार्टी अब आधिकारिक रूप से भारत के टुकड़े-टुकड़े एजेंडे में शामिल हो गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बांग्लादेश की कद्र करती है और यह मुद्दा देश की अस्मिता से जुड़ा है।
वहीं कांग्रेस ने पूरे विवाद को राजनीतिक साजिश बताया है। जिला मीडिया प्रमुख शहादत अहमद चौधरी ने कहा कि दास ने पहले ही कहा था कि वह रवींद्रसंगीत गाएंगे। आमार शोनार बांग्ला रवींद्रनाथ टैगोर की रचना है और इसका बांग्लादेश के राष्ट्रगान से कोई राजनीतिक संबंध नहीं। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी जानबूझकर इस मुद्दे को भड़का रही है।
यह विवाद उस समय उभरा जब बांग्लादेश ने हाल ही में अपनी एक किताब के कवर पर भारत के पूर्वोत्तर हिस्से को शामिल दिखाया। राजनीतिक दल इसे राष्ट्रीय अस्मिता से जोड़ रहे हैं, जबकि कांग्रेस इसे संस्कृति और राजनीति के बीच भ्रम बता रही है।
विशेषज्ञों का मानना है कि गाने की मूल प्रकृति सांस्कृतिक है और इसे देशद्रोह कहना तर्कसंगत नहीं है।
