होटल में पुलिस के छापे पर न्यूड लड़की भागी, गिरने से गंभीर घायल, बॉयफ्रेंड और होटल स्टाफ मौके से फरार
आगरा। आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र के शास्त्रीपुरम स्थित आरवी लोधी कॉम्प्लेक्स में बने होटल 'द हेवन' में मंगलवार दोपहर एक सनसनीखेज घटना हुई। पुलिस की कथित रेड की आहट से घबराकर एक युवती होटल की पहली मंजिल से नीचे गिर गई। हादसे के वक्त युवती के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था। नीचे गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
पुलिस और स्थानीय लोगों के दावे
-
स्थानीय लोगों का दावा: आसपास के लोगों ने बताया कि होटल में पुलिस की रेड पड़ी थी। इससे बचने के लिए लड़की कमरे से निकलकर भागी और छत के किनारे बने डक्ट (Duct) में छिप गई। डक्ट कमजोर होने के कारण वह नीचे गिर गई।
-
पुलिस का दावा: एसीपी अक्षय महादिक का कहना है कि पुलिसकर्मी लड़की के होटल से गिरने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थे। पुलिस ने होटल मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
होटल में बर्थडे सेलिब्रेशन की आशंका
पुलिस ने होटल की जांच की। 'द हेवन' होटल में पाँच कमरे और एक हॉल है। जाँच के दौरान कमरा नंबर-4 को बर्थडे मनाने के लिए सजाया हुआ पाया गया, जबकि बाकी कमरे अस्त-व्यस्त थे। पुलिस आशंका जता रही है कि युवती अपने बॉयफ्रेंड के साथ इसी कमरे में थी और दोनों में से किसी एक का बर्थडे सेलिब्रेट किया जा रहा था।
पुलिस अब घटना के संबंध में आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और होटल के CCTV फुटेज खंगाल रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस होटल में अक्सर संदिग्ध लोगों का आना-जाना लगा रहता था। पुलिस रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
