सहारनपुर। तहसील बेहट क्षेत्र के वन ग्राम भगवतपुर टौगिया के ग्रामीण आज जिलाधिकारी से मिले और वन विभाग द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालय की दयनीय स्थिति में सुधार लाने की मांग की।
ग्राम भगवतपुर टौगिया के ग्रामीण आज एकत्र होकर जिलाधिकारी मनीष बंसल से मिले और ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि हमारे यहां 1928 से ही वन विभाग द्वारा प्राथमिक विद्यालय संचालित है, जिसकी हालत बहुत ही दयनीय हो गई है। स्कूल की बिल्डिंग की छत जर्जर हालत में है, जिससे बरसात में पानी टपकता है और बच्चो की पढ़ाई में बाधा उत्पन्न होती है।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में पूर्व में भी प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसके फलस्वरूप ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव ने स्कूल की मरम्मत कराने के लिए एक माह का समय मांगा था, परन्तु आज सात माह बीत जाने पर भी स्कूल की मरम्मत का कार्य अब तक नहीं हो पाया है, जिससे गांव के बच्चे दूसरे गांव में सड़क पार करके स्कूल में जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि रोड पर अत्याधिक ट्रैफिक होने के कारण बच्चों को स्कूल आने जाने में खतरा बना रहते हैं। किसी भी समय कोई भी अनहोनी या अप्रिय घटना घटित हो सकती है। उन्होंने जिलाधिकारी से प्राथमिक स्कूल का नवनिर्माण व मरम्मत कराने की मांग की।