मीरजापुर में खेल प्रतियोगिता से पहले हादसा, छात्राओं से भरी ऑटो गैस टैंकर से टकराई, चार गंभीर वाराणसी रेफर
मीरजापुर। मंगलवार की देर रात थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के जसोवर मोड़ के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बताया गया कि मण्डलीय स्तर की खेल प्रतियोगिता में शामिल होने आ रही छात्राओं से भरा एक ऑटो रिक्शा खाली गैस टैंकर से टकरा गया। हादसे में नौ लोग घायल हो गए, जिनमें आठ छात्राएं और एक कोच शामिल हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के उच्च अधिकारी और कोतवाली देहात की टीम मौके पर पहुँची। सभी घायलों को तुरंत जिला अस्पताल मीरजापुर भेजा गया, जहाँ चिकित्सकों ने चार छात्राओं राधिका, शिवानी, समृद्धि और वैष्णवी—की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। बाकी घायलों का इलाज मंडलीय चिकित्सालय में जारी है।
घायलों की पहचान इस प्रकार हुई है, वैष्णवी (15) पुत्री दिनेश, निवासी कल्याणपुर, पुराना शिब्ली रोड, कानपुर; गौरी यादव (15) पुत्री सतेन्द्र यादव, निवासी छिपट्टी जैन स्ट्रीट, कन्नौज; समृद्धि दूबे (16) पुत्री अज्ञात, निवासी लालकुआँ, कन्नौज; निधि (15) पुत्री रामगोपाल, निवासी चौकी मुस्तफाबाद, कन्नौज; राधिका (13) पुत्री मुकेश कुमार, निवासी शादीपुर, कन्नौज; शिवानी, निहारिका और कंचन (सभी की पहचान व पता अज्ञात) तथा कोच/मैनेजर अभिषेक दूबे (32) पुत्र सत्यनारायण दूबे, निवासी चौधरी सराय, कन्नौज।
थाना कोतवाली देहात पुलिस ने गैस टैंकर और उसके चालक को हिरासत में लेकर आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर रितेश सिंह ने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था सामान्य है और सभी घायलों को आवश्यक चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।
