अमेठी में गौकशी के आरोपी से मुठभेड़, एक गिरफ्तार, दूसरा फरार
अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी में थाना जगदीशपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बीती रात अमेठी पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार जबकि दूसरा मौके से हुआ फरार।
अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार यादव मय पुलिस टीम क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु एवं वाहन की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गौहर पुरवा के पीछे नया का पुरवा के पास नाले की ओर झाड़ियों में कुछ लोग गौकशी की तैयारी में हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि दो व्यक्ति अंधेरे में कुछ सामान व्यवस्थित कर रहे थे। पुलिस को देखते ही एक व्यक्ति ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश घायल होकर गिर पड़ा, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
घायल बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम जावेद (40 वर्ष) पुत्र अजीज निवासी पूरे गौहर, नया पुरवा थाना जगदीशपुर बताया। उसके पास से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस (315 बोर) बरामद हुआ। मौके पर बिछी चटाई पर गौकशी के उपकरण—एक प्लास्टिक बोरी, लकड़ी का ठीहा, दो रस्सियां, एक चाकू व एक चापड़—भी मिले।
जावेद ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथी (जो मौके से भाग गया) के साथ मिलकर छुट्टा गोवंशीय पशुओं को पकड़कर उनका वध कर मांस बेचते थे। उसी योजना के तहत वह लोग घटना वाली रात सामान व्यवस्थित कर पशुओं को पकड़ने की तैयारी कर रहे थे। अभियुक्त की निशानदेही पर मौके से स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की गई। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
