सहारनपुर में लव जिहाद विवाद, 20 साल की सज़ा वाले युवक के घर पहुंची हिंदू युवती, बजरंग दल ने किया हंगामा
युवती बोली-अपनी मर्जी से आयी हूँ मुस्लिम युवक के साथ रहने !
सहारनपुर। सहारनपुर के ज्वालानगर स्थित किला मोहल्ले में बुधवार शाम को उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब एक हिंदू युवती के मुस्लिम युवक के घर में रहने की खबर सामने आई। हिंदू परिवार के सदस्य और बजरंग दल समेत अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता युवक शाकिब के घर के बाहर जमा हो गए और धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि घर के अंदर युवती इशिका को जबरन रोका गया है और उसका 'ब्रेनवॉश' किया गया है।
मामला: दुष्कर्म के केस में शाकिब को हुई है 20 साल की सज़ा
यह मामला वर्ष 2022 से जुड़ा है, जब इशिका के पिता राजेश मदान ने शाकिब पर अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था।
-
हालिया सज़ा: इस केस में अदालत ने अक्टूबर 2025 में शाकिब को 20 साल की कैद और 65 हजार रुपये जुर्माने की सज़ा सुनाई थी।
सज़ा सुनाए जाने के कुछ ही दिन बाद युवती इशिका खुद ही शाकिब के घर पहुंच गई और वहीं रहने लगी। जब बुधवार को परिजनों को इसकी जानकारी हुई, तो उन्होंने हिंदू संगठनों को बुला लिया, जिसके बाद युवक के घर के बाहर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए।
युवती और युवक के पिता का पक्ष
थाने में पूछताछ के दौरान युवती इशिका और शाकिब के पिता इरफान दोनों ने अपना पक्ष रखा:
-
युवती का बयान: इशिका ने अपना पक्ष रखते हुए स्पष्ट कहा कि वह अपनी मर्जी से शाकिब के घर रह रही है और उस पर कोई दबाव नहीं है। उसने आरोप लगाया कि उसके परिवार और हिंदू संगठनों ने झूठा केस दर्ज कराकर शाकिब को जेल भिजवाया और उससे दबाव डालकर झूठ बुलवाया गया था। इशिका ने कहा कि वह बालिग है और शाकिब के साथ रहना चाहती है।
-
शाकिब के पिता इरफान का आरोप: इरफान ने कहा कि उनका परिवार 2022 से लगातार परेशान किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बेटे को झूठे केस में फंसाकर 20 साल की सजा कराई गई है। उन्होंने यह भी बताया कि इशिका अपनी मर्जी से उनके बेटे के साथ घूमती-फिरती थी, उसके बयान कोर्ट में भी दर्ज हैं, और उसे उसके मामा और भाई खुद उनके घर छोड़कर गए थे।
पुलिस दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर विधिक कार्रवाई कर रही है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
