मुजफ्फरनगर में जीएसटी विभाग की सर्राफा व्यापारियों के साथ बैठक, कर अपवंचन पर सख्त रुख
मुजफ्फरनगर। राज्य कर भवन, सिटी सेंटर, मुजफ्फरनगर के सभागार में आज संयुक्त आयुक्त (विशेष अनुश्रवण शाखा) राज्यकर मुजफ्फरनगर संभाग सिद्धेश चन्द्र दीक्षित की अध्यक्षता में सर्राफा व्यापारियों की एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में संयुक्त आयुक्त (कार्यपालक) राजनाथ तिवारी और उपायुक्त (विशेष अनुश्रवण शाखा) मनोज कुमार शुक्ल भी उपस्थित रहे।
अधिकारियों ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों से यह भी आग्रह किया कि वे अपने उन सदस्यों को चिन्हित कर विभाग को अवगत कराएं जो बिना इनवॉइस के क्रय-विक्रय करते हैं।
पंजीयन के लिए प्रोत्साहन
बैठक में व्यापारियों को जी.एस.टी. में पंजीयन लेने के लाभों के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने अनुरोध किया कि मुजफ्फरनगर जनपद में जो भी सर्राफा व्यापारी पंजीयन सीमा के अंतर्गत आते हैं, उन्हें पंजीयन हेतु प्रोत्साहित किया जाए।
करापवंचन पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी
अधिकारियों ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों के माध्यम से सभी सदस्यों को यह स्पष्ट संदेश देने का आग्रह किया कि यदि किसी व्यापारी द्वारा जी.एस.टी. प्रावधानों के विरुद्ध व्यापार करते हुए करापवंचन (टैक्स चोरी) में लिप्त होने की सूचना और साक्ष्य पाए जाएंगे, तो विभाग उनके विरुद्ध कानून के अनुसार समुचित कार्यवाही करेगा। इस पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने नियमानुसार व्यापार किए जाने का आश्वासन दिया।
बैठक के अंत में, संयुक्त आयुक्त (वि०अनु०शा०) सिद्धेश चन्द्र दीक्षित द्वारा बैठक में उपस्थित सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त किया गया।
बैठक में अध्यक्ष श्रेय गोयल (फर्म सतीश चन्द ज्वैलर्स), महामंत्री मनोज पुण्डीर (फर्म जैन आभूषण पैलेस),संदीप गोयल, तनमय जैन, मोहित गोयल, राहुल गोयल, अमित भौसले, सतीश मोहन, मदन लाल, नमन वर्मा, अभिनव वर्मा, विनय वर्मा, मुकुल वर्मा, यश कपूर, पुनीत सिंघल, सक्षम वर्मा शामिल रहे।
