पीथमपुर में निर्माणाधीन ब्रिज बना मौत का जाल: क्रेन गिरते ही टाटा मैजिक व पिकअप वाहन चपेट में, दो की मौके पर मौत
Madhya Pradesh news: मध्य प्रदेश के धार जिले के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा पेश आया। सागौर रेलवे के निर्माणाधीन ब्रिज पर गुरुवार सुबह लगभग नौ बजकर तीस मिनट पर गार्डर लगाने का काम जारी था। क्रेन दोनों ओर से गार्डर उठा रही थीं कि अचानक एक भारी क्रेन संतुलन खो बैठी और नीचे सड़क पर पलट गई। उसी वक्त नीचे से गुजर रही एक टाटा मैजिक और एक पिकअप वाहन उसकी चपेट में आ गए।
पलक झपकते ही हुआ भीषण हादसा
राहत-बचाव कार्य में जुटा प्रशासन
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया। टाटा मैजिक और पिकअप में फंसे लोगों को निकालने के लिए भारी जेसीबी क्रेनों की मदद ली जा रही है। फिलहाल दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि यह आशंका जताई जा रही है कि कुछ और लोग भी क्रेन के नीचे दबे हो सकते हैं। बचाव कर्मी लगातार राहत कार्य में जुटे हुए हैं।
मौके पर रोती-चीखती पहुंची महिला
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे की खबर सुनते ही एक महिला अपने बेटे की तलाश में घटनास्थल पर बदहवास हालत में पहुंच गई। उसे आशंका थी कि उसका बेटा भी उसी टाटा मैजिक में सवार था जो क्रेन की चपेट में आ गई थी। पुलिस ने महिला को शांत कर परिजनों की पहचान प्रक्रिया शुरू कर दी है।
एसपी ने दी जानकारी
धार जिले के पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि रेलवे पुल के निर्माण कार्य के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है। अचानक पलटी क्रेन ने एक पिकअप वाहन को पूरी तरह चकनाचूर कर दिया, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि क्रेन के नीचे कुछ लोग फंसे होने की संभावना पर टीम लगातार काम कर रही है। हादसे के कारणों की जांच के लिए संबंधित ठेकेदार और निगरानी एजेंसी से पूछताछ शुरू कर दी गई है।
