फिर गूंजा भाजपा का नारा बनास डेयरी में, शंकर चौधरी निर्विरोध अध्यक्ष बने - सहकारिता की सीट पर दोबारा कमल खिला
Gujarat News: अहमदाबाद। एशिया की सबसे बड़ी सहकारी डेयरी बनास डेयरी में एक बार फिर भाजपा का परचम लहराया है। बहुप्रतीक्षित चुनाव में शंकरभाई चौधरी निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए, जबकि भावाभाई रबारी उपाध्यक्ष के पद पर आसीन हुए। लंबे समय से यह अटकलें थीं कि अमित शाह से शंकर चौधरी की मुलाकात के बाद नेतृत्व परिवर्तन लगभग तय हो गया है। अब नतीजों ने इन अटकलों पर मुहर लगा दी है।
किसानों के भरोसे का सबसे बड़ा केंद्र
भाजपा नेतृत्व की पकड़ और मजबूत
बनास डेयरी का चुनाव हमेशा से राजनीतिक महत्व रखता है। इसमें जीत का मतलब सिर्फ संगठन में पदभार नहीं, बल्कि प्रदेश के सहकारी ढांचे में बड़ी पकड़ का प्रतीक भी है। शंकर चौधरी की जीत भाजपा के उस लंबे विजन का हिस्सा मानी जा रही है जिसमें सहकारिता और ग्रामीण उद्योग को पार्टी की ताकत के रूप में मजबूती देना शामिल है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह जीत आने वाले पंचायत और स्थानीय निकाय चुनावों में भी असर डाल सकती है।
