उत्तराखंड की रजत जयंती पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की शिरकत से गूंजेगा पर्वतीय प्रदेश, जनसहभागिता को बना लक्ष्य
Uttarakhand News: प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड की रजत जयंती कार्यक्रमों के अवसर पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का राज्य में आगमन प्रदेश की जनता के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि यह केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि राज्य की उपलब्धियों, संघर्षों और जनभावनाओं का पर्व है। भट्ट ने कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों से अपील की कि इन कार्यक्रमों को जनआंदोलन के रूप में मनाया जाए ताकि हर व्यक्ति अपनी भूमिका इस ऐतिहासिक क्षण में निभा सके।
वर्चुअल जुड़ाव से बढ़ेगा सहभागिता का दायरा
संगठन ने साझा की रूपरेखा
प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने रजत जयंती कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन आयोजनों के माध्यम से राज्य के 25 वर्षों की विकास यात्रा को प्रदर्शित किया जाएगा और आने वाले 25 वर्षों की दिशा तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रदर्शनी, और प्रेरणादायक रैलियों के माध्यम से उत्तराखंड की लोक परंपराओं और आधुनिक उपलब्धियों का संगम दिखाया जाएगा।
