दाऊद इब्राहिम आतंकवादी नहीं? ममता कुलकर्णी का चौंकाने वाला बयान
गोरखपुर। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का नाम एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार वजह किसी आपराधिक वारदात से नहीं, बल्कि बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी का बयान है। अभिनेत्री ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि “दाऊद इब्राहिम ने 1993 के मुंबई बम धमाके नहीं करवाए थे और वह आतंकवादी नहीं हैं।”
सूत्रों के मुताबिक, ममता कुलकर्णी गोरखपुर में पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं, तभी उन्होंने दाऊद इब्राहिम का बचाव करते हुए कहा कि “उन्हें गलत ठहराया गया है और उनके खिलाफ झूठा माहौल बनाया गया।”
हालांकि, ममता कुलकर्णी ने यह नहीं बताया कि उनके इस दावे के पीछे आधार क्या है या उनके पास कोई साक्ष्य हैं या नहीं।
बयान सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर यह मुद्दा ट्रेंड करने लगा है। कई यूजर्स इसे “पब्लिसिटी स्टंट” बता रहे हैं, जबकि कुछ लोग अभिनेत्री के समर्थन में भी उतर आए हैं।
फिलहाल, ममता कुलकर्णी के इस बयान पर न तो किसी सरकारी एजेंसी ने प्रतिक्रिया दी है और न ही दाऊद इब्राहिम से जुड़ी किसी जांच एजेंसी ने कोई टिप्पणी की है। लेकिन इतना तय है कि इस बयान ने एक बार फिर उस पुराने और संवेदनशील मामले को सुर्खियों में ला दिया है, जिसने कभी देश को हिला कर रख दिया था।
