गांवों में सूखी टंकियां, नाराज़ ग्रामीण और सपा की टीम का दौरा: अंबेडकर वाहिनी ने कहा- जनता प्यास से त्रस्त, सरकार प्रचार में व्यस्त
Rampur News: रामपुर जिले में समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी ने गांवों का दौरा कर जनता की समस्याओं का जायजा लिया। वाहिनी की टीम ने कहा कि सरकार की घोषणाएं सिर्फ कागज़ों तक सीमित हैं, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही है। इस अभियान का नेतृत्व वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव राम बहादुर सागर ने किया, जिन्होंने खुद ग्रामीणों से बात कर उनकी तकलीफें सुनीं।
सरकार द्वारा लगाई गई टंकियों में अब तक नहीं भरा गया पानी
सरकारी योजनाओं पर सवाल
राम बहादुर सागर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार की योजनाएं गरीबों तक नहीं पहुंच पा रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विकास कार्य अधर में लटके हैं, जबकि सरकार जनता के बुनियादी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए धार्मिक और सांप्रदायिक विषयों पर ध्यान केंद्रित कर रही है। उन्होंने कहा कि जनता अब जागरूक है और इन वादों के छलावे को समझ चुकी है।
जनता की तकलीफ सरकार तक पहुंचाएंगे
इस दौरे में मुकेश यादव, रोहित सागर, हीरालाल सागर, नेता बदन सिंह यादव, हरिहरन सागर और ऋषिपाल सागर जैसे सक्रिय कार्यकर्ता शामिल रहे। सभी सदस्यों ने ग्रामीणों से संवाद किया और भरोसा दिलाया कि उनकी आवाज़ प्रशासन तक पहुंचाई जाएगी। वाहिनी का कहना है कि जल्द ही एक रिपोर्ट तैयार कर पार्टी नेतृत्व को सौंपी जाएगी, ताकि इन समस्याओं पर विधानसभा स्तर तक बात हो सके।
