सहारनपुर में सैकड़ों किसानों ने भाकियू टिकैत की सदस्यता ग्रहण की, चौधरी अशोक कुमार के नेतृत्व में सम्मेलन
सहारनपुर। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के मंडल अध्यक्ष चौधरी अशोक कुमार के समक्ष पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा के प्रदेश महासचिव व किसान नेता आसिम मलिक के नेतृत्व में सैंकड़ो किसानांे ने भाकियू टिकैत की सदस्यता ग्रहण कर ली।
स्थानीय चिलकाना रोड स्थित एक पैलेस के सभागार में आयोजित भाकियू के कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए भाकियू के मंडल अध्यक्ष चौधरी अशोक कुमार ने कहा कि भाकियू टिकैत ही किसानों का सबसे मजबूत संगठन है, जो किसानों की समस्याओं का मजबूती के साथ संघर्ष कर निदान कराता है। मंडल महासचिव आरिफ मलिक व जिला अध्यक्ष चौधरी नरेश स्वामी ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के चलते किसान परेशान है। चीनी मिलो द्वारा बकाया भुगतान नहीं किया जा रहा है।
उन्होंने नये पेराई सत्र शुरू होने से पूर्व बकाया गन्ना मूल्य भुगतान दिलाने की मांग की। सरसावा ब्लाक अध्यक्ष चौधरी आदिल हसन व युवा महानगर अध्यक्ष उस्मान मलिक ने कहा कि सरकार द्वारा किसानो को अपनी रबी की फसल की बुआई के लिए समय रहते उर्वरक मुहैया कराया जाये, ताकि किसानों क परेशानी का सामना न करना पड़े।
आसिम मलिक ने कहा कि वह पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ संगठन को मजबूत बनाने का काम करेंगे तथा किसानो के शोषण के खिलाफ बड़ी मजबूती के साथ संघर्ष करने का काम किया जायेगा। इस दौरान वली मोहम्मद, वली उल्लाह, फिरोज खान, जहीर तुर्की ,जुहैब, सत्तार चौधरी, राव समीर, राव अर्सलान, राव आरिश, राव शाहजेब, राहिल मलिक, डॉ.अनीस, मुजाहिद खान, कैफ राव अब्दुल, रज्जाक खान, तबरेज मलिक, इस्माईल खान आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
