कानपुर में पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में घाटमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 5 साल की बच्ची से बलात्कार के आरोपित को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुखबिर की सटीक सूचना पर देर रात पुलिस ने शातिर की घेराबंदी करी तो उसने पुलिस पर ही फायर झोक दिया। जवाबी कार्रवाई में आरोपित के पैर में गोली लगी है जिसे उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कर दिया गया ।
घाटमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले एक युवक ने पड़ोस में रहने वाली पांच साल की बच्ची को दुष्कर्म का शिकार बनाया। उसकी हालत बिगड़ने पर वह उसे बाथरूम में बंद कर भाग निकला। जब बच्ची के चीखने चिल्लाने की आवाज परिजनों को सुनाई दी। तो घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब जांच पड़ताल शुरू की तो यह सामने आया कि पड़ोस में रहने वाला पारिवारिक चाचा अनुराग उर्फ सुलखान ने इस घटना को अंजाम दिया है। जिस पर दुष्कर्म और पॉस्को एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया। इसी बीच देर रात सूचना मिली कि वह पास के जंगलों में छुपा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उसे आत्मसमर्पण के लिए कहा तो उसने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जिसमें एक गोली घाटमपुर इंस्पेक्टर को जा लगी। हालांकि बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने की वजह से उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ। इसी बीच पुलिस ने आत्मरक्षात्मक कार्रवाई करते हुए आरोपित के पैर पर गोली मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि पड़ोस पर रहने वाले पारिवारिक चाचा ने पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस की सक्रियता के चलते उसे देर रात हाफ एनकाउंटर के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया गया है। जल्द ही उसे न्यायलय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जाएगा।
