मेरठ में चिन्मयानंद बापू ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कहा वोट बैंक की राजनीति में हैं व्यस्त


विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट के संस्थापक और अंतरराष्ट्रीय कथावाचक चिन्मयानंद बापू ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिए कहा कि अगर अखिलेश यादव इस्लाम से इतने प्रभावित हैं तो वह मुस्लिम धर्म अपना लें। यह केवल निजी स्वार्थ के लिए किया जाता है।
सदर भैंसाली मैदान में शनिवार से शुरू होने वाली उनकी 595वीं श्रीमद्भागवत कथा के अवसर पर यह पत्रकार वार्ता आयोजित की गई थी। बापू ने कहा कि जो लोग निजी स्वार्थ के लिए फिजूल बयानबाजी करते हैं, उनका कोई अस्तित्व नहीं होता। उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनके अंदर आसुरी प्रवृत्ति आ गई है और वह मनुष्य कहलाने लायक नहीं हैं।
कथा का उद्देश्य वैचारिक क्रांति और शांति
चिन्मयानंद बापू ने कहा कि मेरठ की क्रांतिधरा पर कथा करना गौरव की बात है। कथा का उद्देश्य वैचारिक क्रांति लाना और व्यक्तिगत शांति प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि धन कितना भी हो, सुख का मार्ग केवल आध्यात्म से होकर गुजरता है। प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताते हुए उन्होंने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
