मुरादाबाद लखनऊ रेल लाइन पर बनेंगे आधुनिक आरओबी-एफओबी! 106 करोड़ की परियोजना से खत्म होगी जाम की समस्या
Moradabad Lucknow Rail Line: मुरादाबाद-लखनऊ रेल लाइन पर अब यात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। रामपुर जिले के मिलक-पटवाई के बीच रेलवे दो लेन का रोड ओवरब्रिज (आरओबी) और तीन मीटर चौड़ा फुट ओवरब्रिज (एफओबी) बनाने जा रहा है। रेलवे ने इसका विस्तृत प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेज दिया है। यह परियोजना कुल 106.15 करोड़ रुपये की होगी, जिसमें केंद्र और राज्य सरकार दोनों की हिस्सेदारी रहेगी।
मुरादाबाद रेल मंडल ने भेजा प्रस्ताव
राज्य सरकार का हिस्सा 79 करोड़ से अधिक
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि यह परियोजना रेलवे और राज्य सरकार की संयुक्त योजना है। इसमें रेलवे 26.78 करोड़ रुपये और राज्य सरकार 79.36 करोड़ रुपये का योगदान देगी। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि इस निर्माण का मुख्य उद्देश्य लेवल क्रॉसिंग को हटाकर यातायात को और अधिक सुगम बनाना है।
मिलक-पटवाई क्षेत्र में विकास की नई राह खुलेगी
आरओबी बनने के बाद शाहबाद से आने वाला यातायात सीधे दिल्ली-लखनऊ हाईवे से जुड़ जाएगा। इससे मिलक-पटवाई मार्ग, स्थानीय मंडी और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में आने-जाने वाले किसानों को काफी सुविधा होगी। ट्रेनों के इंतजार में फंसे रहने की परेशानी खत्म होगी और व्यापारिक गतिविधियों में तेजी आएगी।
10 पैसेंजर ट्रेनों में जोड़े गए कोच
कार्तिक मेले को देखते हुए मुरादाबाद रेल मंडल ने यात्रियों की सुविधा के लिए दस पैसेंजर ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय लिया है। बरेली-अलीगढ़ और अलीगढ़-बरेली पैसेंजर में दो-दो कोच, जबकि नजीबाबाद-गजरौला, अलीगढ़-गजरौला, मुरादाबाद-नजीबाबाद अप और डाउन ट्रेनों में एक-एक कोच बढ़ाए गए हैं। यह व्यवस्था 4 नवंबर से 6 नवंबर तक लागू रहेगी, ताकि त्योहारों और मेलों के दौरान यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो।
