सहारनपुर में पूर्व प्रधान ने पेड़ चोरी मामले में डीआईजी से कार्रवाई की मांग
सहारनपुर। थाना सरसावा के गांव मंधौर के पूर्व प्रधान ने गांव के ही एक व्यक्ति पर अपने खेत से पोपुलर के पेड़ चोरी से काटने के मामले में डीआईजी को प्रार्थना पत्र सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने तथा अपने परिवार की जानमाल की सुरक्षा करने की गुहार लगायी है।
थाना सरसावा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मंधौर निवासी पूर्व प्रधान राकेश राणा ने पुलिस उपमहानिरीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके खेत से उसके पड़ौसी ने एक अन्य आरोपी के साथ मिलकर चोरी से पोपुलर के पेड़ काटकर चोरीकर लिये है। जब उसने पेड़ काटने की बाबत आरोपी से शिकायत की, तो आरोपी ने उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
पीडित पूर्व प्रधान राकेश राणा ने बताया कि उन्होंने विगत् 21 अक्टूबर को आरोपियों के खिलाफ थाने पर शिकायती पत्र दिया था, परन्तु पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी भू-माफिया किस्म के व्यक्ति है जो कानून की कोई परवाह नहीं करते है। पीड़ित राकेश राणा ने डीआईजी से आरोपियों के खिलाफ जांच कराकर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
