धार्मिक स्थल पर हरकत से भड़के ग्रामीण: शिवलिंग पर रखी चीज़ से भड़की आस्था, पुलिस ने की कार्रवाई
Bijnor News: बिजनौर जिले के स्योहारा मार्ग स्थित कुंडीपुरा केदारपुर गांव में बुधवार की सुबह एक घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया। गांव के मंदिर में स्थापित शिवलिंग पर किसी ने आपत्तिजनक वस्तु रख दी, जिससे ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश फैल गया। सुबह करीब छह बजे मंदिर की देखभाल करने वाले सतपाल सिंह जब रोज़ की तरह सफाई करने पहुंचे, तो उन्होंने शिवलिंग के पास वह वस्तु देखी और तुरंत ग्रामीणों को सूचना दी। कुछ ही देर में पूरा गांव मौके पर पहुंच गया, और गुस्साए ग्रामीणों ने नारेबाजी शुरू कर दी।
सीओ और कोतवाल मौके पर पहुंचे
तीन लोगों पर केस दर्ज, आरोपी में प्रधान का बेटा भी शामिल
इस मामले में गांव निवासी भानूप्रताप सिंह की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें मोहम्मद आरिस पुत्र निसार अहमद (वर्तमान ग्राम प्रधान का बेटा), इसरार अहमद पुत्र रईस, और नाजिर पुत्र जामिन अहमद शामिल हैं। तीनों पर धार्मिक भावनाएं भड़काने और धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाने से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि गांव में फिलहाल शांति व्यवस्था बनी हुई है और सभी आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
सीओ अभय कुमार पांडे ने बताया कि जांच तेजी से चल रही है और घटना के पीछे की पूरी साजिश का खुलासा जल्द किया जाएगा।
