सुभासपा ने बिजनौर में संगठन को दी मजबूती, शादाब बने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष
बिजनौर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने संगठन विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बिजनौर जिले में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नए जिलाध्यक्ष की नियुक्ति कर दी है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, खुर्शीद आलम ने शादाब को यह जिम्मेदारी सौंपी है।
.jpeg)
पार्टी के प्रदेश कार्यालय से दिनांक तीस अक्टूबर, दो हज़ार पच्चीस को जारी एक आधिकारिक पत्र में शादाब को बिजनौर जिलाध्यक्ष (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, उत्तर प्रदेश) के पद पर नियुक्त किए जाने की घोषणा की गई। शादाब मोहल्ला सराय रफी, चाँदपुर, बिजनौर के निवासी हैं और बिजनौर विधानसभा (संख्या तेईस) क्षेत्र से आते हैं। उनकी प्राथमिक सदस्य संख्या छत्तीस लाख उनहत्तर हज़ार एक सौ तीन है।
नियुक्ति पत्र जारी करते हुए कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि एवं प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ खुर्शीद आलम ने शादाब से आशा एवं विश्वास व्यक्त किया है कि वे पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से पार्टी संविधान के अनुरूप कार्य करेंगे।
