मेरठ में ड्यूटी के दौरान होमगार्ड के साथ अभद्र व्यवहार, दो अभियुक्त गिरफ्तार
मेरठ। थाना देहली गेट पुलिस द्वारा ड्यूटी के दौरान होमगार्ड के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार।
अभियुक्तगण शाकिर पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी गली नंबर 07 जली कोठी थाना देहलीगेट मेरठ,तौसीफ पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी गली नंबर 07 जली कोठी थाना देहलीगेट मेरठ द्वारा ड्यूटी के दौरान होमगार्ड के साथ गाली गलौच व अभद्र व्यवहार करने के सम्बन्ध में थाना देहली गेट पर मु0अ0सं0 231/2025 धारा 132/352/351(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था।
थाना देहली गेट पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त में नामजद/वांछित अभियुक्तगण 1.शाकिर पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी गली नंबर 07 जली कोठी थाना देहली गेट मेरठ उम्र 36 वर्ष, 2.तौसीफ पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी गली नंबर 07 जली कोठी थाना देहली गेट मेरठ उम्र 30 वर्ष को छतरी वाले पीर के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा ।
