मेरठ में डीएम और एसएसपी ने यूपी पुलिस भर्ती की तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक


बैठक में मुख्य कोषाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, समस्त सेक्टर/स्टेटिक मजिस्ट्रेट, पुलिस उपाधीक्षक प्रज्ञान, सम्बन्धित केन्द्र व्यवस्थापक/विद्यालय प्रधानाचार्य, सम्बन्धित सहायक केन्द्र प्रभारी, समस्त परीक्षा केन्द्र पुलिस प्रभारी, परीक्षा केन्द्र कन्ट्रोल रूम प्रभारी, जिला प्रबन्धक कार्यदायी संस्था, समस्त परीक्षा केन्द्र कार्यदायी संस्था (बी और सी), स्टेशन अधीक्षक मेरठ सिटी एवं मेरठ कैण्ट (जीआरपी) उपस्थित रहे।
बैठक का आयोजन उत्तर प्रदेश पुलिस में कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए एवं पुलिस उप निरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उप निरीक्षक (लिपिक) एवं पुलिस सहायक उप निरीक्षक (लेखा) के पदों पर सीधी भर्ती-2023 को पारदर्शी और सकुशल सम्पन्न कराने के लिए किया गया। बैठक में परीक्षा की तैयारी, समन्वय और केन्द्र प्रबंधन संबंधी सभी निर्देश दिए गए। आगामी भर्ती प्रक्रिया की सफलता सुनिश्चित करने के लिए समुचित दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
