सहारनपुर में छठ पूजा का भव्य समापन, श्रद्धालुओं ने उषा अर्घ्य देकर किया भगवान सूर्य का अभिनंदन
सहारनपुर। शहर के बाबालाल दास घाट व मानकमऊ स्थित घाट पर आज भारतीय संस्कृति के महत्वपूर्ण पर्व छठ पूजा के अंतिम दिन हजारों श्रद्धालुओं द्वारा भगवान सूर्यदेव को उषा अर्घ्य देकर इस महापर्व को सौल्लास मनाया। नगर निगम द्वारा घाटों पर साफ सफाई, पेयजल, लाइट, साउण्ड व स्टेज आदि की शानदार व्यवस्था की गयी थी। महापौर डॉ. अजय कुमार व नगरायुक्त शिपू गिरि ने श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर उन्हें छठ पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी।
घाटों पर तड़क से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटना शुरु हो गयी थी। उषा काल में जैसे ही भगवान भास्कर की रश्मियों ने जल पर उतर कर अपनी अनुपम छटा बिखेरी तो छठ मैया की जय और भगवान सूर्य देव के जयकारों से पूरा घाट गंूज उठा। छठ के गीत ‘केलवा के पात पर उगेलन सुरुज मल झांके झुके’ तथा ‘जोडे़-जोडे़ फलवा’ की स्वर लहरी पर श्रद्धालु झूम उठे।
उषा अर्घ्य के लिए 36 घण्टे के व्रती श्रद्धालु साफ सुथरे वस्त्र पहनकर पूरे परिवार के साथ सूर्याेदय से पहले ही बांस की टोकरी में ठेकुआ, फल, नारियल, गन्ना, धूप, अगरबत्ती, हल्दी और अन्य सामग्री लेकर घाट पर पहुंच गए थे। सूर्याेदय के साथ ही श्रद्धालुओं ने जल में खडे़ होकर ‘‘ओइ्म सूर्याय नमः” मंत्र का जाप करते हुए भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया और भगवान सूर्य व छठ मैया से सुख-समृद्धि, संतान सुख तथा स्वास्थ्य की प्रार्थना की। महापौर डॉ. अजय कुमार एवं नगरायुक्त शिपू गिरि व उनके परिवार द्वारा भी घाट पर विधि विधान से पूजा अर्चना कर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया गया।
इस अवसर पर महापौर डॉ. अजय कुमार ने कहा कि सूर्यदेव प्रातः पूजनीय देव तो हैं ही प्रकाश पंुज भी है और प्रकाश ही जीवन है। उन्होंने कहा कि सूर्यदेव जिस तरह सबको समान रुप से प्रकाश देकर लोगों के जीवन को प्रशस्त करते हैं इसी तरह व्यक्ति को भी सबको सहयोग देकर समाज को सुखी व समृद्ध बनाने का प्रयास करना चाहिए। छठ पूजा समति के पदाधिकारियों ने महापौर व नगरायुक्त का घाट पर पहुंचने पर माल्यार्पण कर स्वागत किया और निगम द्वारा की गयी श्रेष्ठ व्यवस्थाओं के लिए निगम का आभार जताया।
