रीना की रहस्यमयी मौत: पांच बच्चों की मां का गला रेतकर हत्या, हसनपुर में खौफ का माहौल
Amroha News: अमरोहा जिले के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मंगलवार की सुबह एक महिला का खून से लथपथ शव मिला। महिला की पहचान रीना (30) के रूप में हुई, जो घरों में खाना बनाने का काम करती थी। सोमवार की देर शाम से वह लापता थी और परिवारजन रातभर उसकी तलाश में जुटे रहे। सुबह तीसरा मिल के पास खाली प्लॉट में उसका शव मिला तो गांव में चीख-पुकार मच गई।
धारदार हथियार से गला काटकर की गई हत्या
पति राजमिस्त्री और पांच बच्चों का टूटा सहारा
रीना के पति कुंवरपाल राज मिस्त्री का काम करते हैं। घर की आर्थिक जिम्मेदारी में रीना भी बराबर योगदान देती थी। अब उसकी हत्या ने पूरे परिवार को अनाथ जैसा बना दिया है। रीना के पांच बच्चे हैं—तीन बेटे और दो बेटियां। इनमें से दो बेटों को दिव्यांग बताया गया है। मां की असमय मौत से बच्चे बेसुध होकर रो रहे हैं। मोहल्ले में हर आंख नम है।
हत्यारे की तलाश
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि प्रथम दृष्टया महिला की गर्दन काट कर हत्या की गई है। परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं, जिससे जल्द ही घटना का खुलासा होने की उम्मीद है। पुलिस हत्या के पीछे किसी पहचान या घरेलू विवाद की भी संभावना पर जांच कर रही है।
