"नोएडा में मोबाइल और मोटरसाइकिल चोरी का गैंग धर दबोचा, पुलिस ने 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार!"
नोएडा। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के थाना कासना पुलिस ने मोबाइल फोन व मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 28 मोबाइल फोन, 1 मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र बरामद किया है। पुलिस अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी एकत्र कर रही है।
थाना कासना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आज थाना पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मोबाइल फोन व मोटरसाइकिल चोरी करने वाले 3 अभियुक्त इरशाद पुत्र मोहम्मद हनीफ, दिलशाद पुत्र मोहम्मद हनीफ, विनीत पुत्र पप्पन को थाना क्षेत्रांतर्गत स्थित एक पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किए हुए 28 मोबाइल फोन, 1 चोरी की मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट, तमंचा व चाकू बरामद किया है।
वहीं थाना सेक्टर 142 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एक सूचना का आधार पर थाना पुलिस ने संजू रावत पुत्र पदम को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाइकिल तथा अवैध चाकू बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इसकी गिरफ्तारी सेक्टर-137 मेट्रो स्टेशन के पास से हुई है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया है कि यह बाइक गुरुग्राम हरियाणा से चोरी की गई है। उन्होंने बताया कि उक्त बदमाश ने वाहन चोरी की कई वारदातें करने स्वीकार की है।
