नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर के नोएडा और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में रहने वाली तीन नाबालिग छात्राएं घर से लापता हो गई है। तीनों के पीड़ित परिजनों ने अज्ञात युवकों पर किशोरियों को बहला-फुसलाकर कर अगवा करने का शक जाहिर करते हुए थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। वहीं पुलिस दर्ज रिपोर्ट के आधार पर टीम गठित कर किशोरियों की तलाश कर रही है।
थाना सेक्टर-63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह नोएडा के सेक्टर-63 जे-ब्लॉक में रहता है। पीड़ित के अनुसार 16 अक्टूबर से उनकी 12 वर्षीय बेटी कहीं पर चली गई है। पीड़ित के अनुसार उसने अपनी बेटी को खोजने का काफी प्रयास किया लेकिन वह नहीं मिली। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित ने अज्ञात युवक पर अपनी बेटी को बहला-फुसलाकर कर अगवा करने का शक जाहिर करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है।
थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह नोएडा के सेक्टर-27 इंदिरा मार्केट के गली नंबर-3 में रहता है। पीड़ित के अनुसार उनकी 13 वर्षीय बेटी 3 अक्टूबर से घर से लापता है। पीड़ित ने आशंका व्यक्त की है कि उसकी बेटी को रूपेश पुत्र भीम सिंह बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि किशोरी को बरामद करने के लिए पुलिस की 2 टीमें लगाई गई है।
वहीं थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 10 अक्टूबर से उसकी नाबालिग बेटी लापता है। पीड़ित ने संतोष राजपूत, संदीप कुमार तथा रामबली राजपूत पर अपनी बेटी को बहला फुसलाकर अगवा करने का शक जाहिर किया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।