मुरादाबाद में लुटेरों के पोस्टर चौराहों पर लगे, घंटों में हुए गायब; 'पोस्टर हटाने' को लेकर पुलिस सवालों के घेरे में
'इनसे सावधान रहें' वाले पोस्टर हटे
स्थानीय नागरिकों ने छिनैती की घटनाओं को रोकने और लोगों को सतर्क करने के लिए इन बदमाशों के पोस्टर लगाए थे, जिन पर स्पष्ट रूप से लिखा था— 'इनसे सावधान रहें! ये महिलाएं और राहगीरों को निशाना बनाते हैं।'
हैरानी की बात यह रही कि पोस्टर लगाए जाने के कुछ ही घंटों के भीतर ये सारे पोस्टर हटा दिए गए। लोगों को लगा कि पुलिस ने कार्रवाई की होगी, लेकिन पुलिस ने इस संबंध में अनभिज्ञता जाहिर कर दी।
पुलिस बोली- 'पता नहीं किसने लगाए, किसने हटाए'
मुरादाबाद पुलिस ने बताया कि उन्हें इस पूरे मामले की जानकारी है और जांच की जा रही है, लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि ये पोस्टर किसने लगाए थे और बिना अनुमति इन्हें किसने हटाया।
पोस्टर का अचानक हट जाना शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। स्थानीय लोग पूछ रहे हैं कि 'क्या लुटेरों को बचाने के लिए पोस्टर हटाए गए?' या फिर 'कहीं प्रशासन पर दबाव तो नहीं बनाया गया?'
फिलहाल, पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि पोस्टर किस संगठन या व्यक्ति ने लगाए थे, और किसके कहने पर इन्हें हटाया गया।
