बिजनौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई! जेल में बैठे सरगना रवि के इशारे पर चल रहा था गिरोह, 5 बदमाश गिरफ्तार
Bijnor Crime: बिजनौर जनपद में पुलिस ने संगठित अपराध पर एक और बड़ा वार किया है। हीमपुर दीपा थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत रवि गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह गिरोह लंबे समय से चोरी और लूटपाट जैसी वारदातों को अंजाम दे रहा था। पुलिस की माने तो ये आरोपी न सिर्फ स्थानीय स्तर पर बल्कि आसपास के इलाकों में भी सक्रिय थे और चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत फैली हुई थी।
जिलाधिकारी के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई
जेल से चला रहा था गिरोह का संचालन
सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि गिरोह का सरगना रवि फिलहाल जेल में बंद है, लेकिन वहीं से अपने गिरोह के सदस्यों को निर्देश दे रहा था। पुलिस जांच में पता चला कि रवि अपने साथियों से मोबाइल के जरिए संपर्क में रहता था और पूरी साजिश जेल के अंदर से रचता था। पुलिस ने अब जेल से ही गिरोह के संचालन की इस कड़ी की भी जांच शुरू कर दी है।
पांच आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी
पुलिस की कई दबिशों के बाद गिरोह के पांच प्रमुख सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में मोहित कश्यप पुत्र सुमेर (निवासी रजपुरा मंजू, थाना नगीना देहात), शांतनु पुत्र जगदेव राठी (निवासी मुस्तफापुर आंसू उर्फ बड़ा पैमार), फिरोज अख्तर पुत्र मुस्तकीम (निवासी मोहल्ला अंसारियान), मोहित पुत्र धर्मेंद्र सिंह (निवासी बूड़पुर, थाना किरतपुर) और संतोष पुत्र सदाशिव (निवासी बालेश्वर, थाना वीटा, सांगला, महाराष्ट्र) शामिल हैं।
पुलिस का कहना है कि गैंग के दो और सदस्य अभी फरार हैं जिनकी तलाश में टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर गिरोह की जड़ों तक पहुंचा जाएगा।
पुलिस की सख्त निगरानी जारी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के बाद अब आरोपियों की संपत्तियों की भी जांच की जा रही है। साथ ही उनके बैंक खातों और मोबाइल डिटेल्स को खंगाला जा रहा है ताकि गिरोह की आर्थिक जड़ों को भी खत्म किया जा सके। पुलिस ने साफ कहा है कि जिले में किसी भी संगठित अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।
