मेरठ में सरदार पटेल 150वीं जयंती समारोह की समीक्षा बैठक, राज्य स्तरीय पदयात्राओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया जाएगा आयोजन


बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि सम्पूर्ण देश में 31 अक्टूबर से 25 नवम्बर 2025 तक हर विधानसभा में पदयात्राएं निकाली जायेगी। उन्होंने कहा कि पदयात्रा में लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाये। जहां से पदयात्रा निकाली जाएगी उन सड़क मार्गों को ठीक कराये जाने के निर्देश दिये हैं। पदयात्रा के दौरान स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाये।
उन्होंने सभी स्कूल, कालेजों में निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, सरदार पटेल के जीवन पर संगोष्ठी, नुक्कड नाटक का आयोजन कराये जाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही युवाओं के बीच नशामुक्त भारत शपथ, संस्थानों में स्वदेशी मेलों का आयोजन, 'गर्व से स्वदेशी' संकल्प दिलवाई जाये। इस दौरान योग एवं हेल्थ शिविरों के साथ क्षेत्र में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जाये। पदयात्रा के दौरान सरदार पटेल की प्रतिमा/चित्र पर श्रद्धांजलि, आत्मनिर्भर भारत शपथ, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रमाण पत्र वितरण होगा। उन्होंने कहा कि आज हम जिस भारत की परिकल्पना में बैठे है जो एक भारत और श्रेष्ठ भारत दुनिया में है इसका श्रेय सरदार वल्लभ भाई पटेल को ही जाता है।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, माई भारत के माध्यम से विकसित भारत पदयात्राएं आयोजित कर रहा है। इस पहल का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव जगाना, समाज के प्रति जिम्मेदारी बढ़ाना और एकता की भावना को मजबूत करना है। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन भागीदारी से राष्ट्र निर्माण के विजन से प्रेरित है। इसमें युवा से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक, सभी मिलकर देश के इतिहास को याद करते हैं और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाते है। खासकर अमृत पीढ़ी यानी आज के युवाओं की भूमिका पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय पदयात्रा 26 नवंबर से 06 दिसंबर 2025 तक निकाली जायेगी। 152 किमी की पदयात्रा करमसद (पटेल जी का जन्मस्थान) से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, केवढ़िया तक निकाली जाएगी। रास्ते के गाँवों में सामाजिक विकास कार्यक्रम होंगे। जिनमें माई भारत, एनएसएस के स्वयंसेवक, एनसीसी कैडेट और युवा लीडर भाग लेंगे। 150 पड़ावों पर सरदार पटेल के जीवन पर विकसित भारत की प्रदर्शनी और भारत की विविध संस्कृति का उत्सव मनाया जाएगा। हर शाम से सरदार गाथा होगी, जिसमें पटेल जी के जीवन और योगदान की कहानियाँ सुनाएँगे। इस अवसर पर सांसद अरूण चन्द्रप्रकाश गोविल, महापौर हरिकान्त अहलूवालिया,
एमएलसी विजय शिव हरे, एमएलसी अश्वनी त्यागी, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा, महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तौगी, जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह, एसएसपी विपिन ताडा, सीडीओ नूपुर गोयल, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, सीएमओ डा0 अशोक कटारिया, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 संदीप कुमार, बीएसए आशा चौधरी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
