मेरठ में युवक की ईंट से कुचली गई हत्या, शव नाले में मिला


पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस हत्या के पीछे शराब पीने को लेकर कहासुनी होने की बात कह रही है।
कसेरूखेड़ा निवासी गंगाशरण ने बताया कि उसका भाई हरिद्वारी लाल मजदूरी करता था। गुरुवार को उनका भाई घर से मजदूरी पर जाने के लिए घर से निकला था। शाम को कसेरूखेड़ा में हरिद्वारी के साथ राधेश्याम देखा गया था। जब देर रात तक हरिद्वारी घर नहीं पहुंचा तो परिजन को चिंता हुई। उन्होंने आसपास के क्षेत्र में हरिद्वारी की तलाश की थी।
मगर जानकारी नहीं हो सकी थी। सुबह एक पड़ोसी ने कसेरूखेड़ा के मुख्य नाले में शव पड़े होने की सूचना दी। पुलिस व परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने मृतक की पहचान हरिद्वारी के रूप में की। इस दौरान मृतक के सिर व चेहरे पर ईंटों के कई निशान थे। हरिद्वारी के शव को देखकर परिजनों ने हंगामा कर दिया। परिजनों को रोकर बुरा हाल है।
