वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जैतपुरा थाना क्षेत्र के जलालीपुरा में गुरूवार को एक 25 वर्षीय युवक की सिर कूच कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल और आसपास फॉरेंसिक टीम के साथ छानबीन और पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
मृत युवक की शिनाख्त सरैया निवासी नौशाद के रूप में की गई।
जैतपुरा थाना प्रभारी ब्रजेश मिश्रा के अनुसार वारदात स्थल पर प्रारंभिक जांच और छानबीन में सामने आया है कि युवक के सिर पर भारी वस्तु से वार किए गए हैं। फिलहाल हत्या में प्रयुक्त वस्तु बरामद नहीं हुई है। पुलिस टीम आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
ताकि आरोपितों की पहचान हो सके। उन्होंने बताया कि युवक की हत्या किसी रंजिश या विवाद के चलते की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। वहीं, इलाके के लोगों का कहना था कि नौशाद की इलाके के कुछ युवकों से पिछले दिनों विवाद हुआ था। फिलहाल पुलिस कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ में जुटी हुई है।