Sambhal News: संभल जिले के थाना रजपुरा क्षेत्र में पुलिस की नाक के नीचे चोरी की बड़ी वारदात ने सभी को हैरान कर दिया है। यह चोरी थाना परिसर से महज 200 मीटर की दूरी पर बने एक मकान में हुई, जो उस वक्त बंद था। चोरों ने शनिवार रात बड़ी सफाई से मकान का ताला तोड़कर अलमारी में रखे जेवरात और नकदी समेत करीब 4 लाख रुपये का सामान गायब कर दिया। थाने के इतने पास चोरी होना पुलिस की रात्रि गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।
मकान मालिक की बीमारी के चलते परिवार गया था दूसरे घर
कस्बा रजपुरा निवासी सगीर अहमद पुत्र लियाकत हुसैन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके दो मकान पास-पास हैं। शनिवार रात उनकी तबीयत खराब हो गई थी, जिसके चलते पूरा परिवार नजदीकी मकान में सो गया और दूसरा मकान बंद कर दिया गया था। रविवार सुबह करीब 10 बजे जब उन्होंने दूसरे मकान का ताला खोला, तो अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। अलमारी खुली पड़ी थी, कपड़े बिखरे हुए थे और सीढ़ियों के गेट का कुंडा टूटा हुआ था।
जेवर और नकदी समेत 4 लाख रुपये का सामान चोरी
पीड़ित के मुताबिक, अलमारी में रखी करीब 6 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के लगभग 4 लाख रुपये के गहने चोरी हो गए हैं। चोरी की खबर फैलते ही आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई और मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इस घटना को पुलिस की लापरवाही बताते हुए नाराजगी जताई। पीड़ित परिवार ने रविवार शाम थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।