शामली: मोहल्ला पंसारियान में परिवार पर हमला, पीड़ितों ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की
शामली। शहर के मोहल्ला पंसारियान एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मोहल्ले के ही कुछ लोगों पर मारपीट, गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीडितों ने पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाया है।
शहर के मोेहल्ला पंसारियान निवासी अनिल कुमार पुत्र ज्योतिप्रसाद ने कोतवाली शामली में तहरीर देकर मोहल्ले के ही कुछ लोगों पर मारपीट, गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। बताया कि वह मंगलवार को अपनी पत्नी और बेटी गुनगुन के साथ बाजार में सामान लेने जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में राहुल पुत्र राकेश, विनित पुत्र अर्जुन और अर्जुन पुत्र नरेश निवासी पंसारियान ने प्रार्थी व उसके परिवार को देखकर गाली गलौच शुरू कर दी।
जब प्रार्थी ने विरोध किया तो उक्त लोगों ने मिलकर पंच व लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आई प्रार्थी की पत्नी और बेटी के साथ भी मारपीट की गई, जिससे तीनों को गंभीर चोटें आईं। परिजन महिलाओं ने बताया कि वह किसी तरह थाने पहुंचे, जहां थोड़ी देर बाद उक्त आरोपियों के साथ सुशील और विनोद भी थाने पहुंच गए और वहां भी गाली गलौच व मारपीट करने लगे।
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर उसकी जान बचाई। पीड़ित का आरोप है कि हमलावरों ने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए। पीड़ित परिवार भयभीत है और सुरक्षा की मांग की है। उन्होने मामले मंे जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
