गाजियाबाद में 4 घंटे में पुलिस ने किए दो एनकाउंटर; लूट और चोरी के 6 शातिर बदमाश गिरफ्तार, एक घायल
गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस ने लुटेरे और बदमाशों पर कहर बनकर टूटते हुए मात्र चार घंटे के भीतर दो अलग-अलग मुठभेड़ों को अंजाम दिया है। इस कार्रवाई में कुल 6 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

पहला एनकाउंटर: वेव सिटी थाना
27 अक्टूबर को अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना वेव सिटी पुलिस टीम दूधिया पीपल से भूडगढी वाले रास्ते पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बाइक पर दो कट्टों के साथ आ रहे दो संदिग्धों को पुलिस ने रोकने का इशारा किया।
संदिग्धों ने रुकने के बजाय भागने की कोशिश की, जिससे उनकी बाइक गिर गई। खेतों की तरफ भागते हुए बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस की आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश अनुज उर्फ खम्भा उर्फ खब्बा (निवासी खरखौदा, मेरठ) के पैर में गोली लगी, जबकि उसके साथी रफीक अहमद (निवासी बुलंदशहर) को घेरकर पकड़ लिया गया।
एसीपी वेव सिटी प्रिया श्रीपाल ने बताया कि दोनों अभियुक्त दिल्ली-यूपी-एनसीआर क्षेत्र में मोटरसाइकिल/स्कूटी बदलकर वाहन चोरी, बिजली के सामान व तार चोरी तथा लूट की घटनाएँ कारित करते थे। दोनों के खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे चोरी, लूट और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर श्रेणी में दर्ज हैं।
पुलिस ने मौके से दो बोरे में चोरी का बिजली का तार, एक कटर, 02 तमंचा 315 बोर मय कारतूस और एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की है। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
गाजियाबाद पुलिस ने दूसरी बड़ी कार्रवाई सिहानी गेट थाना क्षेत्र में की। सिहानी गेट पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान ऑटो में सवारियों को बैठाकर उनके साथ धोखाधड़ी कर लूटपाट/सामान चोरी करने वाले गिरोह के 04 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। ये लुटेरे सवारियों से लूटपाट करते थे और सुनसान जगह पर उनको छोड़कर फरार हो जाते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से पीली धातु के 01 जोड़ी कुण्डल (टॉप्स), 01 अंगूठी, 01 जोड़ी पाजेब (पायल) सफेद धातु की, ₹57,000/- नकद, 04 तमंचा 0.315 बोर मय कारतूस, और घटना में प्रयुक्त ऑटो बरामद किया गया है। गिरफ्तार किए गए सभी 6 अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
