गाजियाबाद में आस्था और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ छठ महापर्व, उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतियों ने तोड़ा निर्जला उपवास
गाजियाबाद। गाजियाबाद में आस्था के महापर्व छठ पूजा का आज विधि-विधान और उल्लास के वातावरण में समापन हो गया। चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व के अंतिम दिन, मंगलवार सुबह, छठव्रतियों ने उदयीमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर अपनी पूजा संपन्न की।
36 घंटे का निर्जला व्रत हुआ समाप्त
इस अवसर पर शहर के विभिन्न छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। छठव्रती महिलाओं और पुरुषों ने पूरे नियम और संयम के साथ रखे गए 36 घंटे के निर्जला उपवास को आज अर्घ्य देने के बाद जल ग्रहण कर तोड़ा।
श्रद्धालुओं ने पारंपरिक छठ गीतों के साथ छठी मैया और भगवान सूर्य से सुख, समृद्धि और परिवार के मंगल की कामना की।
सुरक्षा और सौहार्द की मिसाल
छठ पूजा के अंतिम दिन, घाटों पर प्रशासन द्वारा साफ-सफाई और सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई थी। पुलिस और स्वयंसेवी संस्थाएं मौके पर मुस्तैद रहीं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। आस्था और समर्पण के इस पर्व ने एक बार फिर गाजियाबाद में धार्मिक सौहार्द और परंपरा की सुंदर मिसाल पेश की है।
