नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर में राह चलते लोग अपने आप को सुरक्षित नहीं मान रहें हैं। उनके साथ बाइक सवार बदमाश लूट की घटना कब कर दें, कुछ कहा नहीं जा सकता। बदमाशों ने नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में लूट की दो घटनाओं को अंजाम देकर लोगों के मन में दहशत पैदा कर दी है।
जानकारी के अनुसार थाना फेस-3 क्षेत्र के गढ़ी गोल चक्कर के पास पैदल जा रहे अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति से उसकी कीमती मोबाइल फोन लूट लिया। थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि हरभजन तोमर पुत्र चंद्रपाल तोमर निवासी ग्राम हैबतपुर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 27 अक्टूबर की रात को वह ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे के पास से गढी गोल चक्कर की तरफ जा रहा थे, तभी बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उसका कीमती मोबाइल फोन लूट लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से बदमाशों की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।
वहीं थाना बीटा-2 क्षेत्र से बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला की चेन लूट लिया। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पूर्वांचल रायल सिटी निवासी वैशाली गुप्ता ने बताया कि वह किसी काम से स्कूटी पर सवार होकर घर से निकलीं थी। दोपहर को वह आम्रपाली कैसल सोसाइटी के पास पहुंचीं थीं। इसी दौरान पीछे से एक बाइक पर सवार दो बदमाश उसके पास पहुंचे। वह कुछ समझ पातीं इससे पहले ही एक बदमाशों ने महिला गले से सोने की चेन झपट ली। दोनों बदमाशों ने हेलमेट पहन रखी थी तथा उन्होंने मुंह कपड़े से ढक रखा था। महिला की शिकायत पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।