कानपुर देहात में रील के लिए जान दांव पर! पानी की टंकी बनी रील शूटिंग स्पॉट, Viral Video
कानपुर देहात। कानपुर देहात से आई हैरान कर देने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जहां पानी की टंकियां अब लोगों की प्यास बुझाने के बजाय 'रीलबाजी' का नया अड्डा बन गई हैं। रूरा और रसूलाबाद थाना क्षेत्र में युवकों ने सोशल मीडिया पर लाइक्स बटोरने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हुए ऊंचे पानी के टैंकों पर चढ़कर वीडियो शूट किए हैं।
सुरक्षा को ताक पर रखकर बनी 'रील'
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ऊंचे पानी के टैंकों पर कुछ युवक बिना किसी सुरक्षा उपकरण के चढ़े हुए हैं। उनके हाथ में केवल मोबाइल फोन है और दिमाग में 'रील' बनाने की धुन सवार है।
एक दूसरे वीडियो में तो महिलाएं और छोटे बच्चे तक टंकी पर चढ़ते हुए दिखे हैं। कोई हंस रहा है तो कोई डांस कर रहा है, लेकिन 100 फीट से ज्यादा ऊंची टंकी पर पैर फिसलने से होने वाली दुर्घटना के खतरे से कोई वाकिफ नहीं दिख रहा।
पुलिस हुई सक्रिय, पहचान में जुटी
मामला सामने आने के बाद रूरा और रसूलाबाद थाना पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस ने इस तरह की रीलबाजी को कानूनन गलत और जीवन के लिए खतरनाक बताया है। पुलिस अब वायरल वीडियो के आधार पर इन खतरनाक वीडियो को शूट करने वालों की पहचान करने में जुट गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि युवा अक्सर यहां वीडियो बनाने आते हैं, लेकिन जरा सी चूक होने पर बड़ी दुर्घटना हो सकती है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि "रील बनाइए, लेकिन रील के लिए अपनी जान मत गँवाइए!"
