नोएडा। नोएडा के थाना सेक्टर-58 पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से करीब 3 किलो चरस बरामद किया है। बरामद चरस की कीमत 1.5 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इसका एक साथी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। बताया जाता है कि यह पूर्व में शेयर मार्केट का काम करता था, उसमें घाटा होने के बाद उसने चरस बेचना शुरू कर दिया।
एडीसीपी नोएडा सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि थाना सेक्टर-58 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन के पास से आज शुभम कुमार पुत्र राकेश कुमार को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से लगभग 1.5 करोड़ कीमत की 3 किलो ड्रग्स (चरस) बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि इसका एक साथी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जनपद मेरठ का रहने वाला है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि पूर्व में यह शेयर मार्केट का काम करता था। उसमें घाटा होने के बाद इसने चरस बेचना शुरू कर दिया।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्त शुभम द्वारा बताया गया कि वह अपने साथी वैभव के साथ मिलकर पहाड़ी क्षेत्रों से बड़ी मात्रा में सस्ते दामों पर चरस लाता है तथा उसे दिल्ली-एनसीआर एवं आस-पास के क्षेत्रों में महंगे दामों बेच कर मोटा मुनाफा कमाता है। अभियुक्त शुमभ कुमार द्वारा यह भी बताया गया कि वह वैभव के कहने पर पहली बार ड्रग्स (चरस) की सप्लाई करने नोएडा आया था। उन्होंने बताया कि अभियुक्त से मिली जानकारी के आधार पर इसके अन्य साथियों की पुलिस तलाश कर रही है।