सहारनपुर में मुठभेड़: पुलिस ने ईनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर किया हथियार बरामद
सहारनपुर। थाना सरसावा व नकुड़ पुलिस तथा स्वॉट/सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान 10-10 हजार के ईनामी तीन बदमाशों को घायलावस्था में गिरफ्तार किया है। इसके अलावा एक अन्य 10 हजार रूपये के ईनामी समेत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दबोचे गये बदमाशों के कब्जे से अवैध असलाह व हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल दो लोहे के कटर, लोहे की रॉड, एक कार व बिना नंबर प्लेट की बाईक बरामद की है।
पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों के समक्ष घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि विगत् 21 अक्टूबर को वादी राजवीर पुत्र स्व. इन्द्रपाल सिंह निवासी ग्राम झबीरण थाना सरसावा की तहरीर पर आरोपी अमित उर्फ मीतू, सुमित बोध पुत्रगण शीशपाल, ईशू पुत्र चंद्रपाल, आदर्श पुत्र प्रदीप निवासीगण राधा स्वामी कॉलोनी, सरसावा, आन्नद पुत्र चंद्रपाल, मलकित पुत्र सतपाल, प्रगट पुत्र सतपाल निवासीगण विविधनगर सरसावा व अर्जुन मोगा पुत्र घनश्याम मोगा निवासी मौ.पूर्वी अफगनान, सरसावा के खिलाफ वादी के भांजे अमित को जान से मारने कि नियत से मारपीट कर गम्भीर रुप से घायल कर देने के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। श्री जैन ने बताया कि घायल अमित की उपचार के दौरान मृत्यु हो जाने के कारण मुकदमें में धारा 103(1) बीएनएस की वृद्धि की गई।
इसके अलावा 22 अक्टूबर को वादी राजेन्द्र सिंह पुत्र प्रीतम सिंह राधा स्वामी कालोनी सरसावा की तहरीर पर आरोपी आदर्श पुत्र प्रदीप, प्रदीप पुत्र नामालूम निवासीगण राधास्वामी कालोनी, सरसावा, प्रगट पुत्र सतपाल, अर्जुन मोगा पुत्र घनश्याम, अमित पुत्र शीशपाल, आनन्द उर्फ चिन्टू पुत्र चन्द्रपाल व ईशू पुत्र चन्द्रपाल निवासी सरसावा द्वारा कालोनी में बुलेट मोटर साइकिल से पटाखे छोड़ने व पटाखे छोडने से मना करने पर आरोपियों द्वारा वादी व वादी के बेटे निखिल के साथ एक राय होकर, धारदार हथियारों से सुसज्जित होकर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना सरसावा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। श्री जैन ने बताया कि आरोपी सुमित बोध पुत्र शीशपाल व आदर्श पुत्र प्रदीप निवासीगण मौ0 राधा स्वामी कालोनी कस्बा व थाना सरसावा को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
उन्होंने बताया कि थाना सरसावा पुलिस टीम ने दो अभियुक्तों तथा थाना नकुड़ पुलिस ने एक अभियुक्त को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। घायल बदमाशों की पहचान ईशु पुत्र चन्द्रपाल, प्रगट पुत्र सतपाल व अर्जुन मोगा पुत्र घनश्याम मोगा निवासी पूर्वी अफगान थाना सरसावा के रूप में हुई है। तीनों घायल बदमाशों को प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। श्री जैन ने बताया कि तीनों बदमाशों के विरुद्ध जनपद सहारनपुर के विभिन्न थानों पर गंभीर अपराधों में लगभग आधा दर्जन से अधिक मुकदमें पंजीकृत है। घायल बदमाशों के कब्जे से 03 तमंचे .315 बोर, 04 खोखा/04 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 02 बाईक एवं हत्या की घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल 01 लोहे का कटर, 02 दांव व 01 बैग बरामद हुए है।
इसके अलावा थाना सरसावा पुलिस ने देहरादून अम्बाला हाइवे पर स्थित मानव ढाबे के पास से वांछित अभियुक्त अमित उर्फ मीतू निवासी राधा स्वामी कालोनी कस्बा व थाना सरसावा व मलकियत पुत्र सतपाल निवासी विविध नगर कालोनी थाना सरसावा को भी गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक लोहे का कटर, एक लोहे की रॉड़ तथा एक गाड़ी बरामद हुई है। उधर, सरसावा पुलिस की दूसरी टीम ने अभियुक्त विशाल पुत्र मदनपाल निवासी राधा स्वामी कालोनी कस्बा व थाना सरसावा को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी के कब्जे से एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया है।
