मुरादाबाद में तबाही की रात: सिलेंडर धमाकों से दहला रेस्टोरेंट, महिला की मौत और 10 लोग गंभीर रूप से झुलसे
Moradabad restaurant cylinder blast: मुरादाबाद के रामपुर रोड पर रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। होटल क्लार्क इन के सामने स्थित ‘परी रेस्टोरेंट’ में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे एक महिला की मौत हो गई और दस लोग गंभीर रूप से झुलस गए। बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण आतिशबाजी की चिंगारी से गैस सिलेंडर में विस्फोट होना है। दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
आतिशबाजी की चिंगारी से मचा कहर, कुछ ही मिनटों में लगी आग
रेस्टोरेंट मालिक की मां की मौत, पूरा परिवार झुलसा
इस भयानक आग में रेस्टोरेंट मालिक प्रदीप श्रीवास्तव की मां मायादेवी की मौत हो गई। वहीं, प्रदीप श्रीवास्तव, उनकी पत्नी शिवानी सक्सेना, बच्चे परी और वैभव, बहन साधना, बहनोई सचिन भटनागर (कांठ निवासी), पिता जयप्रकाश, भांजे शौर्य, अभिनव और वंश गंभीर रूप से झुलस गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत नाजुक बताई जा रही है।
तीसरी मंजिल से रेस्क्यू, 11 फायर टेंडरों ने पाया आग पर काबू
दमकल विभाग को सूचना मिलते ही 11 फायर टेंडर मौके पर पहुंची। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि रेस्टोरेंट की तीसरी मंजिल पर फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकालना पड़ा। अग्निशमन कर्मियों ने बड़ी सूझबूझ के साथ तीसरी मंजिल से सीढ़ियों के जरिए सभी झुलसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया।
घटना से इलाके में मचा हड़कंप, पुलिस ने की जांच शुरू
घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आसपास के लोगों ने बताया कि धमाकों की आवाजें इतनी तेज थीं कि लोगों ने भूकंप समझकर घरों से बाहर भागना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि हादसे में एक महिला की मौत हुई है और कई लोग झुलसे हैं। उन्होंने कहा कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है और घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।
परिवार की हालत गंभीर, शहर में छाई मातम की लहर
हादसे की खबर फैलते ही शहरभर में शोक की लहर दौड़ गई। परी रेस्टोरेंट के मालिक प्रदीप श्रीवास्तव के परिवार को जानने वाले लोग अस्पताल में जमा हो गए। पुलिस और प्रशासन ने अस्पताल में सुरक्षा बढ़ा दी है। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है और डॉक्टरों की टीम उनकी हालत पर लगातार नजर बनाए हुए है।
