मेरठ में पुलिस ने हत्या के फरार 25 हजार के इनामी हारून को किया गिरफ्तार
मेरठ। थाना सरूरपुर पुलिस व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में हत्या के मामले में फरार 25 हजार का इनामी गिरफ्तार किया है।
वादी चरण सिंह पुत्र धूम सिंह निवासी ग्राम पाँचली बुजुर्ग थाना सरूरपुर खुर्द के भाई नेत्रपाल की हत्या संबंधी तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। घटना में बताया गया कि अभियुक्त हारून द्वारा गाली-गलौच कर गोली मार दी थी। जिससे नेत्रपाल की मृत्यु हो गयी तथा वादी को चोटें आईं थी। इस सम्बन्ध में चरण सिंह द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना सरूरपुर पर मु0अ0सं0-78/2022 धारा 396 के तहत सुमित पुत्र नरेश, संजीव उर्फ जाली पुत्र महावीर नि0गण ग्राम बपारसी थाना सरधना,दीनू पुत्र अली मौहम्मद,सददाम पुत्र अब्बास, जीशान पुत्र यामीन और इसरार पुत्र मोमीन निवासीगण ग्राम पाँचली बुजुर्ग थाना सरूरपुर व 5–6 व्यक्ति नाम पता अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया था। प्रारंभिक विवेचना में नामजद अभियुक्तगण सुमित, संजीव उर्फ जाली, दीनू, सद्दाम, जीशान, इसरार की घटना में कोई संलिप्तता नहीं पाई गई।
सबूत के आधार पर अभियुक्त हारून पुत्र ताज मोहम्मद उर्फ ताजू निवासी ग्राम पाँचली बुजुर्ग थाना सरूरपुर तथा उसके कुछ अज्ञात साथियों के नाम प्रकाश में आये। विवेचना में यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतक नेत्रपाल एवं अभियुक्त हारून के बीच गौशाला में गेहूं की फसल एवं अनुदान राशि के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। झगड़े के दौरान नेत्रपाल द्वारा बलकटी से वार करने पर हारून के सिर में गंभीर चोटें आईं।
जिस पर हारून ने अपने पास रखे तमंचे से नेत्रपाल पर फायर कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी । अभियुक्त हारून पुत्र ताज मोहम्मद उर्फ ताजू की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी। थाना सरूरपुर पुलिस व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में अभियुक्त हारून पुत्र ताज मोहम्मद उर्फ ताजू निवासी ग्राम पाँचली बुजुर्ग थाना सरूरपुर मेरठ–करनावल हाईवे स्थित पाँचली बाईपास से गिरफ्तार किया गया है।
