छतरपुर के सराफा कारोबारी से 1.25 करोड़ की बस में चोरी - देवास पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, आरोपी धरमपुरी से गिरफ्तार
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के एक सराफा कारोबारी के मुनीम से हुई 1.25 करोड़ रुपये की चोरी का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। फरियादी आशीष गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका मुनीम नितेश कुमार सेन 16 अक्टूबर को दीपावली पर सोना और चांदी खरीदने के लिए इंदौर जा रहा था। इसी दौरान, बस यात्रा के बीच रास्ते में उसका पैसों से भरा बैग चोरी हो गया। इस घटना से व्यापारी जगत में हड़कंप मच गया था।
बस में हुई थी वारदात
पुलिस ने बनाई थी तीन टीमें
इस हाई-प्रोफाइल चोरी की जांच को गंभीरता से लेते हुए एडीजी उमेश जोगा और डीआईजी नवनीत भसीन ने देवास एसपी पुनीत गेहलोत को तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए। इसके बाद एएसपी जयवीर सिंह भदौरिया और एसडीओपी दीपा माण्डवे के निर्देशन में तीन विशेष पुलिस टीमें गठित की गईं। इन टीमों ने बस के रूट और सड़क किनारे लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली। एक वीडियो में दो संदिग्ध व्यक्तियों को चोरी करते हुए देखा गया। इसके बाद मुखबिरों की मदद से उनकी पहचान धरमपुरी क्षेत्र के शहजाद खान नामक युवक और उसके साथी के रूप में हुई।
धरमपुरी से हुई गिरफ्तारी
देवास और धार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में धरमपुरी क्षेत्र के खेरवा जागीर गांव से आरोपी नामदार पुत्र शहजाद खान को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने जब तलाशी ली तो उसके पास से पूरी 1.25 करोड़ रुपये नकद बरामद कर लिए। यह रकम वही थी जो सराफा कारोबारी के मुनीम से चोरी हुई थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना
देवास एसपी पुनीत गेहलोत ने बताया कि इस मामले में अब बाकी आरोपियों की तलाश जारी है और पुलिस टीम उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। चोरी की रकम की पूरी रिकवरी होना पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है। व्यापारी संगठनों और सराफा एसोसिएशन ने भी देवास पुलिस की तेजी से की गई कार्रवाई की सराहना की। इस वारदात ने जहां पुलिस की सक्रियता को उजागर किया है, वहीं यात्रियों को भी सतर्क रहने का सबक दिया है।
