रतलाम में प्याज मंडी पर हंगामा: किसानों का रातभर इंतजार, गेट बंद मिलने पर लगा जाम
Madhya Pradesh News: रतलाम। बुधवार देर रात रतलाम कृषि उपज मंडी में प्याज की अप्रत्याशित बंपर आवक हुई, जिसके चलते मंडी प्रशासन को गेट बंद करने का निर्णय लेना पड़ा। रात करीब 10 बजे तक पूरा मंडी परिसर ट्रॉलियों से भर चुका था। मंडी के बाहर सौ से अधिक किसान अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ खड़े रहे। जगह न मिलने पर उनकी बेचैनी और नाराज़गी बढ़ने लगी।
किसानों का गुस्सा फूटा
शुरू हुई ट्रॉलियों की एंट्री
स्थिति बिगड़ती देख प्रशासन को सक्रिय होना पड़ा। तहसीलदार ऋषभ ठाकुर मौके पर पहुंचे और मंडी कर्मचारियों संग स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने परिसर में खाली जगह का आकलन करवाया और तुरंत टोकन व्यवस्था लागू कर दी। इस व्यवस्था के तहत किसानों की ट्रॉलियों की चरणबद्ध एंट्री शुरू की गई, जिससे जाम धीरे-धीरे खुल पाया।
ठंड और बारिश से डर
खाचरोद के किसान राहुल टेलर ने बताया कि मंडी के बाहर खड़ी ट्रॉलियों में प्याज की खेप रात में असुरक्षित रहती है। चोरी का खतरा लगातार बना रहता है। साथ ही ठंड और बारिश से उपज खराब होने का डर किसानों को परेशान कर रहा था। बाहर खुले में न तो शेड है, न ही भोजन की व्यवस्था। किसानों का कहना था कि अगर उन्हें मंडी के भीतर शेड मिल जाए तो उनकी उपज को काफी हद तक सुरक्षित रखा जा सकता है।
तहसीलदार ने संभाला मोर्चा
किसानों द्वारा जाम लगाने की सूचना मिलने के बावजूद मंडी सचिव या प्रभारी मौके पर नहीं पहुंचे। उनकी गैरमौजूदगी से किसानों का गुस्सा और बढ़ गया। अंततः तहसीलदार ऋषभ ठाकुर को स्वयं स्थिति संभालनी पड़ी। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि मंडी में उपलब्ध स्थान के अनुसार हर ट्रॉली को बारी-बारी से प्रवेश दिलाया जाएगा।
