मुजफ्फरनगर में वॉलीबॉल विवाद में युवक की चाकू गोदकर नृशंस हत्या, हमलावर और उसका साथी फरार
मुजफ्फरनगर। खेल के मैदान में पनपा एक क्षणिक विवाद किस हद तक जानलेवा हो सकता है, इसकी खूनी मिसाल मुजफ्फरनगर जनपद के नई मंडी थाना क्षेत्र स्थित मेघाखेड़ी गांव में सामने आई है। वॉलीबॉल खेलने के दौरान हुई मामूली कहासुनी ने गुरुवार को खूनी रूप ले लिया, जिसके चलते 19 वर्षीय नवयुवक पारस पुत्र मनोज की चाकू से ताबड़तोड़ वार कर नृशंस हत्या कर दी गई।
शाम को घर लौटकर किया हमला
पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार, बुधवार शाम गांव के ही निवासी पारस (19) और हर्षित कुमार वॉलीबॉल खेल रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच तीखी कहासुनी हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों पक्षों को शांत करा दिया, जिसके बाद दोनों युवक अपने-अपने घर चले गए।
मगर, बताया जा रहा है कि आरोपी हर्षित का गुस्सा शांत नहीं हुआ। कुछ ही घंटों बाद, शाम के अंधेरे में, हर्षित अपने एक अज्ञात साथी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर पारस के घर पहुंचा। उसने पारस को घर के बाहर बुलाया और अचानक उस पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल पारस वहीं गिर पड़ा, जबकि दोनों हमलावर मौके से फरार होने में कामयाब रहे।
उपचार के दौरान मौत, पुलिस जांच में जुटी
परिजन आनन-फानन में खून से लथपथ पारस को भोपा रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहाँ उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जवान बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
सूचना मिलते ही नई मंडी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ब्रजेश शर्मा पुलिस बल के साथ मेघाखेड़ी गांव पहुंचे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। परिजनों ने मुख्य आरोपी हर्षित और उसके साथी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल
इस वारदात से गांव में शोक और गुस्सा है। ग्रामीणों ने मृतक पारस को सीधा-सादा युवक बताया, जो नियमित रूप से खेलकूद में हिस्सा लेता था। गौरतलब है कि नई मंडी थाना क्षेत्र में चाकूबाजी और छोटी रंजिशों में हत्या की यह कोई पहली घटना नहीं है। हाल ही में रामलीला मंचन के दौरान भी एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी। बार-बार हो रही हिंसक घटनाओं से क्षेत्र की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस अब जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दे रही है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
