नोएडा में सफाई और अनुरक्षण व्यवस्था पर सीईओ डॉ. लोकेश एम. नाराज, अधिकारियों को दी चेतावनी
 
                 
              
                नोएडा। नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) डॉ. लोकेश एम. ने गुरुवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें नोएडा की अनुरक्षण (Maintenance) और सफाई व्यवस्था में गंभीर अनियमितताएं मिलीं, जिस पर उन्होंने जन स्वास्थ्य विभाग के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त की और संबंधित सुपरवाइजरों को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए।
🗑️ नालियां ओवरफ्लो, फुटपाथ क्षतिग्रस्त और अतिक्रमण
सीईओ डॉ. लोकेश एम. ने उद्योग मार्ग, एम.पी.-1 व एम.पी.-2 मार्ग, डी.एस.सी. मार्ग, जोनल रोड संख्या-6 व 8 तथा सेक्टर-8, 9, 11, 75, 76, 77 और कैलाश अस्पताल के सामने वाले मार्ग सहित कई क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण में मिली मुख्य अनियमितताएं:
-   सफाई व्यवस्था: सीईओ को संपूर्ण निरीक्षण के दौरान कहीं भी कोई सफाई कर्मचारी कार्यरत नहीं मिला, जिस पर उन्होंने घोर अप्रसन्नता व्यक्त की और पुनरावृत्ति पर सुपरवाइजरों के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी दी। 
-   नालियां: सेक्टर-11 में अधिकतर नालियां चोक्ड अथवा ओवरफ्लो मिलीं। सीईओ ने एक सप्ताह में इनकी सफाई कराकर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। 
-   निर्माण/मलबा: सेक्टर-8, 9, 11 में विभिन्न स्थानों पर सी एंड डी वेस्ट (निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट) मिला, जिसे दो दिन में हटाने के निर्देश दिए गए। 
-   फुटपाथ: जोनल रोड-8 पर कई स्थानों पर फुटपाथ क्षतिग्रस्त मिले, और कुछ स्थानों पर फुटपाथ निर्मित ही नहीं हैं। सीईओ ने 3 दिन में कम ऊँचाई के फुटपाथ के लिए आगणन (Estimate) प्रस्तुत करने को कहा। 
-   जोनल रोड-6: इस मार्ग पर सफाई व्यवस्था की स्थिति अत्यंत दयनीय मिली। इस मार्ग पर एनएच-24 से डीएससी मार्ग तक डीप-क्लीनिंग कराने के निर्देश दिए गए। 
-   अतिक्रमण: विभिन्न स्थानों पर सड़कों पर अतिक्रमण भी पाया गया। 
सीईओ ने जनस्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि सभी कार्यों को तत्काल पूरा किया जाए और रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक (सिविल) एके अरोड़ा, उप महाप्रबंधक (सिविल) विजय रावल सहित कई वरिष्ठ प्रबंधक और परियोजना अभियंता उपस्थित रहे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
 
                रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !

 
             
         
         
         
         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                        