पत्नी के ऊंची आवाज में बात करने से भड़का था गुस्सा, पति ने कर दी हत्या, पति, सास और ननद गिरफ्तार
 
                 
              
                गोंडा। जिले की नवाबगंज पुलिस ने 23 वर्षीय सुषमा यादव हत्याकांड का 24 घंटे के भीतर सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति मुकेश यादव, सास शांति देवी और ननद रेनू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कड़े से आंख फोड़ी और गला दबाकर की हत्या
नवाबगंज थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि आरोपी पति मुकेश यादव ने मंगलवार देर रात करीब 11:30 बजे अपनी गर्भवती पत्नी सुषमा यादव के साथ पहले मारपीट की।
-   वारदात: पूछताछ में मुकेश ने स्वीकार किया कि उसने हाथ में पहने कड़े से सुषमा के गले और आँख पर वार किया, जिससे उसकी आँख फूट गई। इसके बाद उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। 
-   भागने की कोशिश: वारदात को दुर्घटना दिखाने के लिए मुकेश ने सुषमा की लाश को सड़क पर फेंक दिया था, लेकिन पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मामले का खुलासा कर दिया। 
-   गिरफ्तारी: पुलिस ने मुकेश यादव को बुधवार को ही हिरासत में ले लिया था, जबकि सास और ननद को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी मौसेरे ससुर तिलक राम यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। 
लव मैरिज के बाद विवाद बना हत्या का कारण
आरोपी पति मुकेश यादव ने पुलिस पूछताछ में बताया कि यह उनकी लव मैरिज थी, लेकिन शादी के कुछ समय बाद से ही उसकी पत्नी से नहीं बन रही थी।
-   विवाद की वजह: मुकेश के अनुसार, चूंकि वे एक-दूसरे को छोड़ नहीं सकते थे, इसलिए अक्सर दोनों के बीच झगड़ा होता था। पत्नी के ऊंची आवाज में बात करने से उसे अपनी बेइज्जती महसूस होती थी, और परिवार के लोग भी इस पर टिप्पणी करते थे, जिससे उसका गुस्सा और बढ़ गया था। 
-   आखिरी झगड़ा: मुकेश ने बताया कि मंगलवार को जब वह अपनी गर्भवती पत्नी को इलाज के लिए ले जा रहा था, तब रास्ते में भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, जो रात में हत्या का कारण बना। 
पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
 
                रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !

 
             
         
         
         
         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                        