शामली फैक्टरी में मशीन फटने से ऑपरेटर की मौत, दो कर्मचारी घायल
 
                 
              
                शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में कृषि यंत्र बनाने वाली एक फैक्टरी में काम करते समय एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में मशीन की चपेट में आकर मशीन ऑपरेटर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बृहस्पतिवार की शाम को फैक्टरी में सामान्य रूप से काम चल रहा था। तभी, काम करते समय अचानक मशीन फट गई। मशीन फटने से उसके टूटे हुए हिस्से (पार्ट्स) वहां काम कर रहे कर्मचारियों को जा लगे, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में घायल होने वालों में मशीन ऑपरेटर वीरेंद्र सिंह (निवासी गांव जसाला) और कर्मचारी अंकित (निवासी गांव लिलौन) तथा राशिद (निवासी गांव बलवा) शामिल हैं।
तीनों घायलों को तुरंत शामली के बुढ़ाना रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। वहाँ चिकित्सकों ने वीरेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं, अंकित और राशिद का अस्पताल में उपचार जारी है।
फैक्टरी के निदेशकों ने तत्काल इस घटना की सूचना शहर कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हादसे की विस्तृत जानकारी ली।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मृतक के परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर (शिकायत) नहीं दी गई है।

 
             
         
         
         
         
                 
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                        