"मुज़फ्फरनगर में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर 'रन फॉर यूनिटी', युवाओं और पुलिसकर्मियों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग"
 
                 
              
                
यह दौड़ जानसठ कोतवाली से शुरू हुई और नेशनल हाईवे 709 एडी पर स्थित जानसठ तहसील मुख्यालय के सामने से होकर गुज़री। इस कार्यक्रम में गोमती कन्या इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज, और एंबिएंस एकेडमी के सैकड़ों स्कूली छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
दौड़ के दौरान, पुलिसकर्मियों और स्कूली बच्चों ने "एक भारत श्रेष्ठ भारत" और "सरदार वल्लभभाई पटेल अमर रहे" के गगनचुंबी नारे लगाए।
जानसठ सीओ यतेंद्र नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशानुसार, सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती पर यह 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उन्होंने बताया कि इसमें पुलिसकर्मियों, स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ-साथ, मिशन शक्ति के बैनर तले महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से महिला पुलिसकर्मियों ने भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि देश के प्रथम गृहमंत्री की 150वीं जयंती पर इस दौड़ का आयोजन किया गया। उन्होंने जानकारी दी कि कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति से ओत-प्रोत गान भी बजाए और सुने गए। इसके अतिरिक्त, पुलिस लाइन में राष्ट्र की एकता और अखंडता की शपथ भी दिलाई गई।

 
             
         
         
         
         
                 
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                        