मुजफ्फरनगर में पारिवारिक रंजिश: चाचा और भतीजे को मारी गोली, गंभीर घायल
 
                 
              
                मुजफ्फरनगर। पारिवारिक रंजिश ने शुक्रवार को मुजफ्फरनगर के सलेमपुर गांव में खूनी अंजाम लिया, जब बाइक सवार दो युवकों ने 35 वर्षीय दीपांशु पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। गंभीर रूप से घायल दीपांशु को पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी हालत गंभीर होने पर उसे मेरठ रेफर कर दिया गया।
दिनदहाड़े हुई इस घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा भारी पुलिस बल और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घटना स्थल से बिखरी गोलियां, मैग्जीन और घायल की बाइक को कब्जे में लिया गया है। पुलिस की टीम पूरे इलाके की बारीकी से जांच कर रही है और हमलावरों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
एसएसपी ने कहा कि यह एक ही परिवार का मामला है और पुरानी रंजिश से जुड़ा है। घटना स्थल को सुरक्षित किया गया है और जांच जारी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस प्रकरण में विधिक कार्रवाई कठोरतम रूप से अमल में लाई जाएगी।
मुजफ्फरनगर प्रशासन और पुलिस की टीम सभी सुराग जुटाकर शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार करने और न्यायिक प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में जुटी हुई है।

 
             
         
         
         
         
                 
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                        